Betul Crime News: थाना क्षेत्र के ग्राम की निवासी बाहर शहर में बेल लिपि में पढ़ाई करने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर प्रेगनेंट करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
टीआई राजेश सातनकर ने बताया थाना क्षेत्र के एक ग्राम में निवास करने वाली 16 वर्षीय नेत्रहीन किशोरी ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि वह बाहर शहर के नेत्रहीन छात्रावास में रहकर ब्रेल लिपि में कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही है, जो कि करीब एक साल पहले छुट्टी में गांव वापस आई थी।
इस दौरान उसे सुरेश मुंह बोले मामा ने जबरन हाथ पकड़ कर झोपड़ी में ले गया था। पीड़िता के मना करने पर पीड़िता के सगे मामा को उसके बनाए गए वीडियो दिखाने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने डर के कारण किसी को यह घटना नहीं बताई और वापस अपने हॉस्टल चली गई।
Betul Crime News: 16 वर्षीय किशोरी के साथ मुंह बोले मामा ने किया दुष्कर्म, प्रेगनेंट होने पर खुला मामला
वहां पर 20 जनवरी 2024 को तबीयत खराब होने पर घर वापस आई तो पर आने के दो दिन बाद दोपहर करीब 3 बजे जब वह बाहर जा रही थी। इस दौरान आरोपी सुरेश मामा उसे पकड़कर घर के बाजू वाली झोपड़ी में ले गया और जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद 4 फरवरी को वह अपने हॉस्टल चली गई।
कक्षा दसवीं की परीक्षा समाप्त होने पर 27 फरवरी को घर वापस आई तो उसने मम्मी को तबीयत खराब होना बताया तो मम्मी ने इलाज कराने की बात कही। जिसके बाद 17 अप्रैल को उसका पेट दर्द होने लगा तो उसकी मम्मी, मामा मुलताई के पारेगाव रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर आए। जहां चेकअप करने पर डॉक्टर ने मिस कैरेज होने की बात बताई।
घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद पीड़िता ने मुलताई पुलिस को इसकी सूचना दी। थाने में रिपोर्ट करने पर आरोपी सुरेश राउत के खिलाफ दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
- यह भी पढ़ें : Smartphone Charging Tips : सावधान! फोन चार्ज करते वक्त ना करें ये गलती, नहीं तो फट सकता है आपका फोन, इन बातों का रखें ध्यान
- यह भी पढ़ें : Train Accident News: रेलवे लाइन पर मिले दो शव, ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।