Multai News : त्वरित कार्रवाई – खेत में युवती से रेप करने वाले आरोपी को मुलताई पुलिस ने किया गिरफ्तार
Multai News: Quick action - Multai police arrested the accused who raped a girl in the field

Multai News : मुलताई थाना (Multai News) अंतर्गत 1 ग्राम में युक्ति के साथ खेत में ले जाकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर की गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती के साथ उस समय दुष्कर्म किया जब वह अपने माता-पिता से मिलने की जा रही थी।
इस दौरान मौका पाकर युवक ने घटना को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता के परिजनों के आने के चलते फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने जानकारी (Multai News) देते हुए बताया कि आरोपी रवि खाड़े (32 वर्ष) ने खेत में माता पिता से पैसों के लिए मिलने जा रही युवती के साथ जबरदस्ती मक्के के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
पीड़िता ने मामले की शिकायत की – Multai News
पीड़िता के परिजन के मौके पर आ जाने से उन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग गया था। पीड़िता ने परिजनों के साथ मुलताई थाना आकर मामले की शिकायत (Multai News) की थी। पुलिस ने रवि के खिलाफ धारा 376, 506 भादवि और SCST एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है।
- Also Read : Hero Splendor Plus: अब कम कीमत में घर ले आए हीरो की बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ शानदार माइलेज
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…