Kamalnath in Betul : बैतूल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को शाहपुर (Kamalnath in Betul) आएंगे. सुबह 11 बजे वे राहुल उइके के पक्ष में एक विशाल आमसभा को संबोधित कर विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.
उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने बताया कि आमसभा में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह, भैंसदेही विधायक धरमू सिंह सिरसाम, बैतूल विधायक निलय डागा, प्रदेश महासचिव एवं बैतूल जिला प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, प्रदेश महासचिव समीर खान, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, प्रदेश सचिव तिरुपति एरुलू एवं मनोज आर्य जिला कांग्रेस अध्यक्ष (शहर) सुनील शर्मा सहित सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई सभी प्रकोष्ठ, ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर बूथ के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे.
- ये भी पढ़ें : New Zelio Gracy i : इस दिवाली पर मात्र ₹56,800 में घर लाए 120km रेंज वाली नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिनटों में होगी फुल चार्ज
आम सभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके कमलनाथ से आशीर्वाद (Kamalnath in Betul) लेकर अपने कांग्रेस साथियों के साथ नामांकन फार्म भरेंगे। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से उपस्थित रहने अनुरोध किया है.