Betul News: रेलवे ट्रैक के पास खंबे पर लोवर के नाड़े से लटकी मिली लाश, पहचान करने में जुटी पुलिस
Betul News: Dead body found hanging from a lower pole on a pole near the railway track, police trying to identify it.

Betul News: बैतूल जिले के मुलताई थाना अंतर्गत मुलताई बैतूल डाउन रेलवे ट्रैक पर परमंडल के पास खंबे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लटकी हुई मिली। यह व्यक्ति कौन है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस व्यक्ति की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का खुलासा (Betul News) होगा। काटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मुलताई नगर के समीप ग्राम परमंडल के पास से बैतूल मुलताई डाउन रेलवे ट्रैक पर पोल नंबर 892/4 के पास लगे रेलवे के सिलिपाट खंबे पर लोवर के नाडे से लटकी हुई लाश दिखाई दी है। सूचना पर तत्काल आमला से रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज
पुलिस की छानबीन जारी – Betul News
पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है, फिलहाल उसके पास कोई भी पहचान के कागज नहीं मिले है। उसके शव को उतरवाकर सरकारी अस्पताल (Betul News) लाया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति ने नीले रंग का लोवर और काले रंग की लाइनिंग वाली शर्ट पहन रखी थी।
- Also Read : Hero Splendor Plus: अब कम कीमत में घर ले आए हीरो की बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ शानदार माइलेज
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…