Asian Games 2023: 6,6,6,6,6,6… टीम इंडिया के इस प्लेयर ने रचा इतिहास, फाइनल में जगह हुई पक्की, 96 रन पर सिमटी बांग्लादेश 9 विकेट से हराया-Tilak Varma Created Record
Asian Games 2023: 6,6,6,6,6,6… This player of Team India created history, place in the final confirmed, Bangladesh was reduced to 96 runs, defeated by 9 wickets-Tilak Varma Created Record

Asian Games 2023: Tilak Varma Created Record (तिलक वर्मा) : एक तरफ भारत में वर्ल्ड कप चल रहा है वहीं दूसरी तरफ चीन के हांग्जो में एशियन गेम्स हो रहे हैं। एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है और इसके मुकाबले भी शुरू हो चुके हैं।
पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में कल एशियन गेम्स में क्रिकेट का पहला सेमाइफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने रही। दोनों देशों के सीनियर टीमों की बात करें तो एशिया कप 2023 में बांग्लादेश ने इंडिया को बुरी तरह हरा दिया था।

भारत की युवा टीम ने हार का लिया बदला – Asian Games 2023
वहीं एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में भारत की युवा टीम ने बांग्लादेश से सॉलिड बदला लिया है। एशियन गेम्स 2023 के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश की टीम को बड़े ही एकतरफा अंदाज में हराकर फाइनल ककी टिकट अपने नाम कर ली है। आइए जानते हैं क्या रहा पूरे मैच का लेखा जोखा।

Tilak Varma ने दिलाया India को फाइनल का टिकट – Asian Games 2023
आज 6 अक्टूबर को चीन के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में भारत और बांग्लादेश के बीच एशियन गेम्स 2023 का पहला सेमाइफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया टीम ने बहुत जबरदस्त तरीके से 10 से ज्यादा ओवरसीज रहते हुए 9 विकेट के में मुकाबला जीत लिया।

तिलक वर्मा ने खेली आतिशी पारी – Asian Games 2023
इंडिया टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 26 गेंदों पर 211.24 की स्ट्राइक रेट से 55 रन ठोक दिए। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में सबसे तेज अर्धशतक और पहली बार 6 छक्के लगाकर कहीं ना कहीं एक इतिहास भी रचा हैं। बांग्लादेश ने भारत के सामने 97 रनों का लक्ष्य रखा था।

सिर्फ 8 गेंदों पर जड़ दिए 44 रन – Asian Games 2023
बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में बाएं हाथ के युवा धाकड़ बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर नाबाद 55 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 55 रन की अपनी इस नाबाद पारी में 44 रन तो मात्र 8 गेंदों पर चौकों और छक्कों की मदद से ही बना दिए। जिसमें उन्होंने 2 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। उनके अलावा टीम इंडिया के कप्तान ऋतुतराज गायकवाड़ ने भी नाबाद 40 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में शून्य पर चलते बने थे।

Team India ने बांग्लादेश को 96 रन पर लपेटा – Asian Games 2023
टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीत के गेंदबाजी का फैसला लिया था। बांग्लादेश की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। आलम ये था बांग्लादेश के मात्र 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 24 रन जाकर अली ने बनाए। भारत की ओर से साई किशोर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। बांगलादेश के 97 रनों के लक्ष्य को अंत में टीम इंडिया ने 9.2 ओवरों में 9 विकेट रहते ही हासिल कर के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
Credit: Sportzwiki
- Also Read : Hero Splendor Plus: अब कम कीमत में घर ले आए हीरो की बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ शानदार माइलेज
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…