Hero Splendor Plus: अब कम कीमत में घर ले आए हीरो की बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ शानदार माइलेज
Hero Splendor Plus: Now bring home Hero's bike at a low price, great mileage with great features

Hero Splendor Plus: देश में त्यौहारों का सीजन आने वाला है। ऐसे में कई कंपनियां अपने वाहनों की ज्यादा सेल करने के लिए ऑफर दे रही है। अगर आप भी बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए लेकर आएं हैं ऐसे बाइक के ऑप्शन के बारे में जो आपको कम कीमत मेंआसानी से मिल जाएगी। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत के बारे में…

Hero Splendor Plus बाइक की इंजन
New Hero Splendor Plus बाइक में 97.2cc का इंजन दिया है जो सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। इस बाइक में दी गई इंजन 8000 RPM पर 7.91 BHP पावर तथा 6000 RPM पर 8.05 NM तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इस इंजन को 4 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है।

Hero Splendor Plus का माइलेज
माइलेज की बात करे तो, ये बाइक माइलेज के मामले में “माइलेज का बाप” के नाम से मशहूर है। वही दूसरी कम्पनियाँ जहा 45-50 किमी प्रति लीटर के माइलेज में सुर्खियों में रहती है, वही इस Hero Splendor Plus की माइलेज 76+ किमी प्रति लीटर से जयादा माइलेज होने के कारण सभी कंपनियों के नाक में दम कर राखी है।
- Also Read : IAS Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में सिमी बनीं आईएएस अधिकारी, कुछ ऐसा है IIT से यूपीएससी तक का सफर

Hero Splendor Plus फीचर्स में अधिक टेक्नालॉजी शामिल
Splendor+ Xtec में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कंपनी की Xtec तकनीक को शामिल किया गए है। नई बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे कनेक्टिविटी सुविधायें दी गई हैं।

पुरानी Hero Splendor Plus पर मिल रही है खास डील
OLX वेबसाइट की बात करें तो इस वेबसाइट पर हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के 2015 मॉडल को सेल किया जा रहा है। इस बाइक का कंडिशन काफी अच्छा है और इसे अबतक 80,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। गुरुग्राम में मौजूद इस बाइक को आप 32,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।

Droom वेबसाइट की बात करें तो इस वेबसाइट पर हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के 2014 मॉडल को सेल किया जा रहा है। इस बाइक का कंडिशन काफी अच्छा है और इसे अबतक 52,461 किलोमीटर तक चलाया गया है। गुरुग्राम में मौजूद इस बाइक को आप 30,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…