Betul Accident News: बैतूल के दामजीपुरा के पास बुधवार रात एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए बाइक सवार दो युवकों की ट्रैक्टर से कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना झिरना बटकी और गुल्लर ढाना के बीच हुई। दोनों मृतक युवक नहरपुर के रहने वाले थे।
नहरपुर के सुखदेव के मुताबिक यह हादसा भीमपुर खंड के दामजी पुरा के पास ग्राम झिरना बटकी और गुल्लर ढाना के बीच हुआ। बताया जा रहा हैं कि नहरपुर निवासी मुकेश पिता रामू काकोड़िया (22) और संतोष पिता लालसिंह (24) बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान गुल्लर ढाना और झिरना बटकी के पास अंधी रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर को उन्होंने ओवरटेक किया।
Betul Accident News: ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर ने दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत
उन्होंने जैसे ही ओवरटेक किया वैसे ही जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज रफ्तार में हुई कि बाइक और उस पर सवार दोनों युवक कई फीट दूर फिंका गए।कहा जा रहा है कि ट्रैक्टर चिल्लौर से भंवईपुर जा रहा था। सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
दोनों के शव पंचनामा की कार्यवाही करने के बाद भीमपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाए गए हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर विवेचना शुरू कर दी है। गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। इनमें एक युवक विवाहित था।
- यह भी पढ़ें : Accident News: उबलती दलिया में गिरा मासूम, बुरी तरह झुलसा
- यह भी पढ़ें : Betul News: बैतूल-इंदौर हाईवे पर चक्काजाम, तीन लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ओवरब्रिज बनाने की मांग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।