skip to content

Betul Accident News: हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी कार, 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

By Ankit

Published on:

Betul Accident News: हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी कार, 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Accident News: कटनी- बेला नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में मुलताई के सेंट्रल बैंक मैनेजर सहित मुलताई का एक युवक घायल हो गया, वहीं बैंक के बीमा अधिकारी और भोपाल के एक युवक की सड़क मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र के बोरी के पास शनिवार सुबह लगभग 4 बजे ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विष्णु ठाकुर उर्फ टिंकू पिता महेश ठाकुर (30) निवासी गली नंबर 3, स्टेडियम कॉलोनी हरदा, जोहेब कबीर पिता हामिद कबीर (27) निवासी कोहे फिजा अहमद बाग हुजूर भोपाल के रूप में हुई है।

घटना में विष्णु और जोहेब की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुलताई में ब्रांच मैनेजर राहुल रैकवार निवासी संजय नगर, नर्मदापुरम और मुलताई के नितिन पवार घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए कटनी भेजा गया है।

Betul Accident News: हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी कार, 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

पशुपतिनाथ के दर्शन करने निकले थे युवक

टीआई अमदरा संजय दुबे ने बताया कि तड़के लगभग 4 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी। घटना के बाद आरक्षक सुखीलाल, जितेंद्र और नितिन कन्नौजिया मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में मिली जानकारी के अनुसार कार (MP04CY5257) में सवार होकर काठमांडू से नेपाल जा रहे थे। सभी पशुपतिनाथ के दर्शन करने निकले थे।

अमदरा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरी के पास उनकी कार कटनी से मैहर की तरफ जा रहे ट्रक (CG09JB7299) में पीछे से टकरा गई। चलते ट्रक में कार टकराने से ट्रक ड्राइवर को टायर फटने का संदेह हुआ तो उसने ट्रक को किनारे खड़ा कर दिया। जब उसने उतरकर देखा तो कार पिछले हिस्से में फंसी थी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने ही डायल 100 को सूचना दी। घायल राहुल और नितिन को कटनी अस्पताल भेजा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment