लोकल समाचार

Betul Accident: इमली के पेड़ से गिरने से युवक की मौत

Betul Accident: Youth dies after falling from tamarind tree

Join WhatsApp group

Betul Accident: पेड़ से गिरे एक युवक ने आज (बुधवार) सिर पर लगी गंभीर चोट के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो दिन पहले वह इमली तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। लेकिन अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। आज उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना मुल्ताई क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार घनश्याम पिता सुखदेव बचले (35) निवासी ग्राम परसोडी तहसील आमला का रहने वाला था। फिलहाल युवक ग्राम नरखेड थाना मुलताई में रह रहा था। पिछले रविवार दोपहर करीब 3 बजे वह इमली के पेड़ पर इमली तोड़ने के लिए चढ़ा था। इस दौरान युवक पेड़ से अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया।

Betul Accident: इमली के पेड़ से गिरने से युवक की मौत

जिसमें युवक को सर और पैर में गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद परिजन युवक को गंभीर हालत में पहले मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे परिजन नागपुर लेकर गए थे। लेकिन यहां भी उसकी हालत नाजुक बनी रही।

जिसके बाद नागपुर से उसे वापस मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर भर्ती कराया गया था। यहां भी हालत में कोई सुधार नहीं होने के कारण युवक को मुलताई से फिर बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां पर युवक की बुधवार इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हो बताएं की युवक मजदूरी का काम करता था। जिसकी दो बेटियां हैं। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker