Betul Crime News: बैतूल की चिचोली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी नाबालिग को बहलाकर ले गया था। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, जिसे आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
चिचोली थाना में एसआई अजय रघुवंशी ने बताया कि आरोपी योगेश पिता रामाजी (30) एक नाबालिग को बहलाकर ले गया था। आरोपी ने उसे बैतूल के भगतसिंह वार्ड में ले जाकर रखा। जहां उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। वहां से वह उसे लेकर गांव आ गया जहां फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
Betul Crime News: अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- यह भी पढ़ें : Kanya Vivah Yojana: गरीब बेटियों की शादी में मदद करेगी MP सरकार, इस योजना के तहत मिलेगी 50000 की राशि
आरोपी जब घर पर नहीं था। तब नाबालिग ने चुपके से अपने पिता को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर नाबालिग को आरोपी के पास से गिरफ्तार कर उसे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उसे आज बैतूल लाकर कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है की आरोपी पेशे से बस का हेल्पर है।