skip to content

Betul Suicide News: युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर कर ली आत्‍महत्‍या

By Ankit

Published on:

Betul Suicide News: युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर कर ली आत्‍महत्‍या

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Suicide News: ग्राम करपा में ग्रामीण का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। ग्राम पंचायत करपा के सरपंच राजू हजारे ने बताया बुधवार को ग्राम के निवासी बबलू उर्फ बाबूलाल हजारे (42) के परिजन खेत पर गए हुए थे। बबलू घर पर अकेला था। शाम में बबलू ने घर की छत में लगे हुक में कपड़े का फंदा लगाकर फांसी पर लटक गया।

Betul Suicide News: युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर कर ली आत्‍महत्‍या

बबलू का पुत्र घर पर आया तो पिता को फांसी के फंदे पर लटका देखा। पुत्र ने पिता बबलू को फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन जब तक बबलू की मौत हो गई थी। पुत्र ने ग्राम कोटवार को घटना की जानकारी दी। बबलू ने किस वजह से मौत को गले लगाया इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment