skip to content

Betul Accident News: सगाई में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलटी, 16 लोग हुए घायल

By Ankit

Published on:

Betul Accident News: सगाई में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलटी, 16 लोग हुए घायल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Accident News: मुलताई। ग्राम बिसखान के ग्रामीण पिकअप में सवार होकर पांढुर्णा तहसील के ग्राम बिनखेडी में आयोजित सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे। तेज गति से जा रही पिकअप अचानक से अनियंत्रित होकर मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम सरई के पास पलट गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार 16 लोग घायल हो गए ।

घायलों में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है की बुधवार दोपहर में ग्राम बिसखान के ग्रामीण पांढुर्णा तहसील के ग्राम बिनखेड़ी में आयोजित सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। ग्राम दुनावा से 4 किलोमीटर दूर ग्राम सरई के पास तेज गति से जा रही पिकअप के चालक के नियंत्रण खो देने से पिकअप मार्ग के किनारे स्थित खंती में जाकर पलट गई।

दुर्घटना में पिकअप में सवार 16 ग्रामीण घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के ईएमटी मनोज साबले 9 घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहीं अन्य घायलों को निजी वाहन से नगर के निजी अस्पताल लाया।

Betul Accident News: सगाई में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलटी, 16 लोग हुए घायल

यह लोग हुए घायल

पिकअप पलटने से दुर्घटना में ग्राम बड़ाखेड़ा निवासी चांदू उईके 55 साल, ग्राम बिसखान निवासी अरुणा कुमरे 26 वर्ष, सुगरती कुमरे 21 वर्ष, चालक ललित विश्वकर्मा 21 वर्ष, रमति धुर्वे 40 वर्ष, रुखमा उईके 50 वर्ष, चीटकी उईके 40 वर्ष, समिला उईके 44 वर्ष, उर्मिला कवडेती 40 वर्ष, पूजा कवडेती 12 वर्ष, नेहा कवडेती 12 वर्ष, कंचन कवडेती 18 वर्ष, रूसे कुमरे 70 वर्ष, सुमित इवने 12 वर्ष, सजलवती धुर्वे 26 वर्ष, पारस धुर्वे 5 वर्ष घायल हो गए।

बुजुर्ग चांदू उईके के सीने में गंभीर चोट आई है । डॉक्टर ने उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से चांदू उइके को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों का सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज जारी था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment