Betul Suicide News: बैतूल के शाहपुर के एक पेंटर की बीती रात जहर खाने के बाद मौत हो गई। उसे सीएचसी शाहपुर से बैतूल रेफर किया गया था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जहर खाने की वजह साफ नहीं हो सकी है।मामला बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र का है। जहां अरविंद पिता बटानीलाल कहार (45) निवासी शाहपुर ने बीती रात जहर खा लिया। अरविंद को जब उल्टियां शुरू हुई तो परिजनों को उसके जहर खाने की जानकारी मिली। जिसके बाद वे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लेकर पहुंचे।
यहां उसका उपचार शुरू किया गया, लेकिन हालत में सुधार न हो पाने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। वह 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचता उससे पहले ही रास्ते में अरविंद की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रात्रि में शव को मॉर्चुरी रूम में रख दिया गया था।
- Also Read: Betul Suicide News: पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो खाया जहर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
आज उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भतीजे शिवम ने बताया की उसके चाचा ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया उसकी किसी को जानकारी नहीं है। अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया की फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है।मृतक की तहरीर शाहपुर भेजी जा रही है।जहां जांच के बाद ही कारण साफ हो सकेगा।