Betul Accident News: मुलताई-बैतूल हाईवे पर सुबह 5:30 बजे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर अंदर ही स्टेयरिंग में फस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के सामने का हिस्सा केबिन तक सिमट जा पहुंचा। जिस कारण ड्राइवर स्टेयरिंग के साथ फंस गया।
जिसके बाद वहां संजीवनी 108 सहित मौके पर मौजूद अन्य लोग पहुंचे। ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन ड्राइवर बुरी तरह स्टीयरिंग में फंसा था। जिसके बाद सीट काटकर ड्राइवर को बाहर निकल गया है।
इधर दुर्घटना के बाद ड्राइवर की पैर से अत्यधिक खून बह रहा था और दर्द से कराह रहा था, ऐसे में ड्राइवर को फंसी हुई अवस्था में ही इंजेक्शन देकर दर्द से निजात दिलाई गई और खून रोका गया। फिलहाल ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है,उसे बैतूल रेफर किया गया है।(Betul Accident News)
संजीवनी 108 के डॉक्टर महेश झलिये ने बताया कि आरटीओ के पास बैतूल की ओर जा रहे एक ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर आनंद पुत्र आसाराम जैन (45साल) को सुबह 5:30 बजे ट्रक चलाते हुए नींद की झपकी आई और दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के बाद आनंद स्टेयरिंग में ही फंस गए।
लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद सीट काटकर आनंद को स्टेयरिंग और केबिन से बाहर निकाला गया। इस दौरान सीट काटकर आनन्द को बहुत मुश्किल बाहर निकल गया है। उनके पैर से लगातार खून बह रहा था, डॉक्टर झलिये ने उन्हें फंसी हुई अवस्था में ही इंजेक्शन दिए और खून रोका। दुर्घटना में आनंद के साथ क्लीनर गौरव जाटव (19 साल) निवासी मुरैना भी घायल है। फिलहाल आनंद को बैतूल रेफर किया गया है।