Today Betul Accident News: बैतूल जिले में आज दो बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में चार लोग घायल है. घटना में घायल सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना आठनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज बुधवार को हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सातनेर-भैंसदेही रोड़ पर मोक्षधाम के पास बुधवार दोपहर में 2 मोटर साइकिलों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 महिला और 1 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए हैं.
आठनेर पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सचिन पिता रमेश ठाकरे (22) निवासी मालेगांव और हरीदास पिता जीरा उइके (19) निवासी वडाली के रूप में की गई है.
- ये भी पढ़ें : Aadhaar Card: क्या अब बिना फिंगरप्रिंट के भी बन जाएगा आधार कार्ड? यहां जानें कैसे और क्या है नया नियम
दुर्घटना में चार लोग घायल (Today Betul Accident News)
वहीं घायलों में सचिन की मां सुमन ठाकरे, बहन कीर्ति ठाकरे तथा हरीदास के साथ जा रहा युवक भीमचंद पिता साधुराम उइके (30) निवासी धावड़ी शामिल हैं. घायलों को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Today Betul Accident News) लाया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
- ये भी पढ़ें : Best Optical Illusion : मां से प्यार करने वाले आसानी से इस तस्वीर में बच्चे की माता को ढूंढ पाएंगे…
Join As On : |