Betul Samachar: श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। शोभायात्रा को लेकर काशी तालाब हनुमान मंदिर में संगठन के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय की विशेष उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में शोभा यात्रा के रूट एवं व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई और संगठन के पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई।
संगठन के दीपक मालवीय ने बताया कि 30 मार्च को राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा आयोजित शोभायात्रा के पूर्व गेंदा चौक पर महाआरती शाम 5 बजे होगी। महा आरती के बाद शोभा यात्रा प्रारंभ होगी। जो करगिल चौक, अम्बेडकर चौक, लल्ली चौक पहुंचेगी जहां राम मंदिर में पूजन होगा। लल्ली चौक पर भी महाआरती के बाद शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा।
झांकियां होंगी आकर्षण का केन्द्र
शोभायात्रा में झांकिया, आकर्षण का केन्द्र बनेगी। इसके अलावा दो राम मंदिर, बजरंग बली की प्रतिमा, वानर सेना, लोकनृत्य दल भी शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को भगवा वस्त्र देकर राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान गेंदा चौक पर भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों ने सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया है।
- Also Read: Betul Collector News: अर्जुनगोंदी में सोलर प्रणाली से संचालित हो रही है नल-जल योजना, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- Also Read: Betul Ki Khabar: स्व.चम्पा बाई राठौर की श्रद्धांजलि में 51 यूनिट हुआ रक्तदान, राठौर परिवार ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन