Betul Ki Khabar: स्व.चम्पा बाई राठौर की श्रद्धांजलि में 51 यूनिट हुआ रक्तदान, राठौर परिवार ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन 

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Ki Khabar: स्व.चम्पा बाई राठौर की श्रद्धांजलि में 51 यूनिट हुआ रक्तदान, राठौर परिवार ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन 

Betul Ki Khabar:(बैतूल)। राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर, अग्रसेन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के संचालक ओमप्रकाश राठौर की माताजी स्व. श्रीमती चंपाबाई राठौर पति स्व.किशोरी लाल राठौर के निधन पर शुक्रवार को केशर बाग में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परिवार ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया और रक्तदान के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। रक्तदान शिविर में परिवार के सदस्य रिश्तेदारों और समाज के सदस्यों ने 51 यूनिट रक्तदान किया।

राठौर समाज के जिला अध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि राठौर समाज में पिछले 3 साल से मृत्यु भोज पूर्ण रूप से बंद किया गया है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी माताजी के तेरहवीं पर मृत्यु भोज नहीं दिया गया। श्री राठौर ने बताया कि तेरहवीं के कार्यक्रम में और मां की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सके। श्री राठौर ने बताया कि रक्तदान शिविर में परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही रिश्तेदारों और समाज के सदस्यों ने रक्तदान किया।

इस खबर में क्या है,

संस्थाओं को दी सहयोग राशि

स्व.श्रीमती चंपाबाई राठौर के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राठौर परिवार ने विभिन्न संस्थाओं को मां की स्मृति में सहयोग राशि भेंट की जिसमें भोजनशाला जिला अस्पताल बैतूल को 5100 रुपए, त्रिवेणी गौशाला को 5100,रुपए सेवा भारती मातृछाया बेतूल को 11 हजार रुपये और राठौर क्षत्रिय समाज बैतूल को 11 हजार रुपये भेंट किए गए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्व. श्रीमती चंपाबाई राठौर के परिवार में उनके बेटे अनिल राठौर, ओमप्रकाश राठौर और परिजनों रिश्तेदारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शिक्षाविद कान्तु दीक्षित, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, राठौर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी द्वारका प्रसाद राठौर और अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सहित अन्य समाजों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे जिनके द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Betul Ki Khabar: स्व.चम्पा बाई राठौर की श्रद्धांजलि में 51 यूनिट हुआ रक्तदान, राठौर परिवार ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन 

Leave a Comment