skip to content

Betul Accident News: ट्रक को ओवर टेक करते समय हुआ हादसा, तीन लोग घायल

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: बैतूल से नागपुर की ओर जा रही एक इनोवा गाड़ी गुरुवार हतनापुर के पास एक ट्रक को ओवरटेक करते समय nh47 के डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि इनोवा में सवार लोगो को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई और न ही कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार शेषकर ने बताया कि वे अपने घर चिखली जा रहे थे तभी हतनापुर के पास अचानक बैतूल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक इनोवा कार एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए डिवाइडर पर चढ़कर फस गई। इनोवा के डिवाइडर पर चढ़ते ही रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, तत्काल इनोवा में सवार दो महिलाओं एवं एक चालक पुरुष को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। राजकुमार ने बताया कि कार में सवार लोगो को मामूली चोटें आई थी, हालांकि उनके नामों की जानकारी नहीं मिल पाई है, इतना बताया जा रहा है कि वे बैतूल से नागपुर की ओर जा रहे थे तभी अचानक ग्राम हतनापुर के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय हादसा हो गया। राहगीरों की मदद से इनोवा को डिवाइडर से हटा कर वे लोग नागपुर की ओर रवाना हो गए।

Leave a Comment