Betul News : मुलताई थाना क्षेत्र के प्रभात पट्टन में आने वाले नवोदय स्कूल में कल रात कक्षा 12वीं के छात्रों ने मिलकर कक्षा ग्यारहवीं के कुछ विद्यार्थियों के साथ मारपीट की है. मारपीट लकड़ियों से की गई थी, जिसमें दो बच्चे घायल हुए हैं. पूरे मामले को लेकर रात में ही नवोदय स्कूल में पुलिस बुला ली गई थी, लेकिन बाद में प्राचार्य ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में नहीं की है.
प्राचार्य का कहना है कि 6 बच्चों को स्कूल से रस्टिकेट कर दिया गया है, वहीं उनके घर इन्हें पहुंचा दिया गया है. वहीं जिन बच्चों के साथ मारपीट हुई है उन बच्चों के माता-पिता से चर्चा करने के बाद मामले की शिकायत थाने में की जाएगी. ऐसे में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.(Betul News)
- ये भी पढ़ें : Betul News : मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे SDM, ओपीडी पर्ची कटवाकर कराई खून की जांच, मचा हड़कंप
स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुलिस रिपोर्ट नहीं की जा रही है. नवोदय स्कूल के प्राचार्य राजेश वानखेडे का कहना है कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की शिकायत है की कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा उनका सम्मान नहीं किया जाता है. वही रैगिंग से जुड़ी बात भी सामने आ रही है. प्राचार्य राजेश वानखेड़े ने बताया कि कल संडे होने के कारण वे स्कूल से मुलताई सामान खरीदी के आ गए थे.
Join As On : |
इसी बीच रात में बच्चों के बीच विवाद हो गया और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के साथ लकड़ी से मारपीट शुरू कर दी. जिसमें दो बच्चों को चोट आई हैं. मामला बढ़ता देखकर तुरंत ही मौके पर मुलताई पुलिस बुला ली गई थी. सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन बाद में पुलिस को मौके से वापस कर दिया गया. प्राचार्य का कहना है कि एग्जाम सर पर है ऐसे में वे रिपोर्ट नहीं करना चाह रहे हैं.(Betul News)
- ये भी पढ़ें : Betul Accident News: हाइवे पर ट्रक और स्कूटर की टक्कर से हुआ बड़ा हादसा, 1 की मौत, 3 घायल
TaptiDarshan अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है. आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें.