skip to content

Betul Ki Taza Khabar: मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर पौधा भेंट कर दिया आमंत्रण

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Ki Taza Khabar: मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर पौधा भेंट कर दिया आमंत्रण

Betul Ki Taza Khabar:(बैतूल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर अनर्थक अपव्यय ना कर अधिक से अधिक पौधा रोपण के साथ-साथ गरीबों और असहायों को सहयोग कर सादगीपूर्ण सेवा कार्य कर जन्मदिन मनाने की मंशा जाहिर की थी। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्मदिन के मौके पर किराड़ महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा जिला अस्पताल में फल वितरण किया और भोपाल पहुंच कर उनकी मंशा अनुरूप उन्हें लक्ष्मीतरू का पौधा भेंट किया गया। भेंट किए गए पौधे को मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री निवास पर ही पौधे के रोपण के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी व किराड़ महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया गया और  विवाह कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया। श्रीमती साधना चौहान ने इस अनूठी पहल की सराहना की और इसे निरंतर जारी रखने की बात कही। इस मौके पर किराड़ महासभा के जिला अध्यक्ष दयालपटेल हारोड़े, नवयुवक जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे, उपाध्यक्ष डीएस पटेल, शेखर हारोड़े, निर्मल मसानी, अंकित हारोड़े सहित जिले के अनेक गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Comment