Betul Suicide News : पत्नी से विवाद के बाद आज (रविवार) एक वृद्ध ने शराब के नशे में कीटनाशक पी लिया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम जामठी की है. आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायेबु उइके (60) निवासी ग्राम जामठी का आज अपनी पत्नी बुतीया उइके से झगड़ा हो गया था. बताया जा रहा है कि वृद्ध की पत्नी लकड़ी लेने के लिए जंगल गई हुई थी. जब वह घर पहुंची तो दोनों पति पत्नी का मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद की मुख्य वजह यह थी कि सायेबु की पत्नी बुतीया जंगल से लकड़ी लाने में लेट हो गई थी.
घर पहुंचने में देरी के कारण सायबु उस पर भड़क गया. इसके बाद दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई. जिस समय दंपति के बीच विवाद हुआ सायेबु उइके शराब के नशे (Betul Suicide News) में था. जिसके बाद गुस्से में उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया. (Betul Suicide News)
जब उसे उल्टी और घबराहट महसूस हुई तो परिजनों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी. एम्बुलेंस से सायेबु उइके को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है. जहां पर डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग का उपचार किया जा रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सायबू के दो पुत्र और एक पुत्री है जो अलग रहते हैं. (Betul Suicide News)
- ये भी पढ़ें : Jio Airtel 5G Plan: Jio-Airtel 5G अनलिमिटेड डेटा प्लान होगा बंद, 5G इंटरनेट के लिए इतने ज्यादा देने होंगे पैसे
Join As On : |