Betul Accident News: जिले में घोड़ाडोंगरी के पास स्टेट हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत हो गई. मृतक अपने बच्चों को मेला घुमाने के लिए स्कूटी से जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घोड़ाडोगरी रेलवे स्टेशन पर प्वाइंट्स मैन के पद पर हीरा लाल पवार शनिवार से अपने भांजे की बेटे और दो बेटियों को मठारदेव मेला घुमाने के लिए स्कूटी पर सवार कर घोड़ाडोंगरी से सारणी ले जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि रास्ते में किसी बाइक ने उनकी स्कूटी को कट मार दी. इस कट की वजह से हीरालाल पवार की स्कूटी बेकाबू हो गई और सामने चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर मौत (Betul Accident News) हो गई. जबकि स्कूटी पर सवार तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने 3 बच्चों को तत्काल घोड़ा डोंगरी अस्पताल भेजा.
जबकि हीरा लाल को भी मौके से उठाकर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना स्टेट हाइवे पर चोर पांधरा के पास हुई. पीएम करने वाले डॉक्टर संजीव शर्मा के मुताबिक ट्रक का पूरा टायर मृतक के शरीर के ऊपर (Betul Accident News) से चला गया था. जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. (Betul Accident News)
- ये भी पढ़ें : Jio Airtel 5G Plan: Jio-Airtel 5G अनलिमिटेड डेटा प्लान होगा बंद, 5G इंटरनेट के लिए इतने ज्यादा देने होंगे पैसे
Join As On : |