▪️ योगेश गोस्वामी, घोड़ाडोंगरी
Betul News : बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार सुबह शाहपुर एसडीएम मरीज बनकर पहुंचे. उन्होंने यहां पर ओपीडी की पर्ची कटवाई और डॉक्टर रूम में जाकर अपना इलाज कराया. इस दौरान उन्होंने औचक निरीक्षण भी किया. एसडीएम के इस तरह से अचानक अस्पताल में पहुंचने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
मरीज की तरह अस्पताल पहुंचे (Betul News)
जब एसडीएम अभिजीत सिंह अस्पताल पहुंचे तो किसी को पता नहीं चला कि यह एसडीएम है, उन्हें है मरीज की तरह ही ट्रीट किया गया. जब पता चला कि एसडीएम निरीक्षण करने आए हैं तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड, टीकाकरण रूम, ब्लड स्टोरेज रूम, इंजेक्शन रूम, एक्स-रे रूम और सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं भी देखें. इस दौरान एसडीएम ने अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. (Betul News)
एसडीएम ने कराई खून की जांच (Betul News)
निरीक्षण के दौरान अस्पताल पहुंचे एसडीएम अभिजीत सिंह ने खून की जांच करवाई और लैब में जाकर जांच से संबंधित जानकारी भी ली. इस दौरान डॉक्टर मनीष दांगी और डॉक्टर सुरेंद्र धाकड़ लैब में मौजूद थे. एसडीएम के निरीक्षण के दौरान उन्हें आउटसोर्स कर्मचारियों ने 3 महीने से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत की. एसडीएम ने मानदेय दिलाने का आश्वासन दिया है.
- ये भी पढ़ें : Desi jugaad: क्या कमाल का जुगाड़ है… DJ हुआ बंद तो शख्स ने ओला स्कूटर के जुगाड़ से बजा दिए गाने, वायरल हो रही वीडियो
Join As On : |