Betul Multai News: मुलताई नगर के समीप गुरुवार दोपहर मोंगिया बाबा नाले में एक बालक पड़ा मिला। उसको किसी ने शराब पिला दी थी। इसकी सूचना पर दो किशोरों ने 50 फीट गहरे नाले में उतरकर बच्चे की जान बचाई है, उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नाले में बालक के पड़े होने की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन बच्चे को कोई बचाने के लिए नहीं उतर रहा था।
मौके पर मौजूद पाशा खान, अल्ताफ ने मुलताई थाने को सूचना दी। दोनों साथियों के साथ नाले में उतर गए। नाले में बेहोश पड़े बालक को निकाला। ऑटो में डाल कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां बालक का इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि दस वर्षीय बच्चे को को किसी ने शराब पिला दी थी और छोड़ कर भाग गए। बच्चा बेहोशी की हालत में नाले में सड़क से लगभग 50 फीट दूर लगभग 50 फीट गहराई में पड़ा था।
पॉलीथिन बीनता है बच्चा
बताया जा रहा है कि यह बच्चा पॉलीथिन बीनने का काम करता है। बच्चे को रात में कुछ लोगों ने शराब पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया, नाले में ही पड़ा रहा। रात में बारिश होने के कारण नाले का जलस्तर बढ़ रहा था। बाद में सूचना मिलने पर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया है, पुलिस मामले में जांच कर रही है।