skip to content

Betul News : कीटनाशक छिड़काव में लापरवाही बरतने से हुई किसान की मौत

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News : कीटनाशक का छिड़काव एक किसान के लिए जानलेवा साबित हो गया। फसल पर दवा के छिड़काव के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना प्रभात पट्टन खंड के ग्राम माझरी गांव की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोड़डी पिता बिसन उइके (55) निवासी ग्राम माझरी थाना मुलताई 10 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ खेत में पंप में कीटनाशक भरने के बाद इसका छिड़काव कर रहा था। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार उसने खेत पर फसल में दिनभर छिड़काव किया। शाम को वह घर लौटा तो उसे घबराहट और उल्टियां होने लगी। जिस पर परिजन उसे प्रभात पट्टन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां वह मंगलवार दिनभर भर्ती रहा।

यहां हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल बैतूल रैफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान किसान ने आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने आज उसकी मौत के बाद जिला अस्पताल में शव का परीक्षण करवाकर बॉडी परिजनों को सौंप दी है। बता दें कि कीटनाशक छिड़काव के लिए आवश्यक सतर्कता और सावधानी नहीं बरतना जानलेवा हो सकता है। इस मामले में भी इसकी लापरवाही मौत की वजह बन गई।

Leave a Comment