Betul Suicide News:(बैतूल)। शहर के टिकारी इलाके में दसवीं का छात्र बुधवार सुबह फांसी पर लटका मिला। छात्र द्वारा आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है। परिजनों के मुताबिक छात्र स्कूल नहीं जा रहा था। शिक्षकों और परिजनों की डाट के कारण आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। कृष्णपुरा वार्ड टिकारी निवासी दीपांशु पिता बाबूराव बंजारे (15) का शव घर पर ऊपर के कमरे में मिला। बुधवार सुबह दीपांशु की मां ऊपर गई तो वह फांसी पर लटका दिखाई दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता बाबूराव बंजारे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दीपांशु विनायकम स्कूल में दसवीं में पढ़ता था। इस सत्र में स्कूल खुलने के बाद से वह स्कूल नहीं गया था। पिता ने बताया उसकी बेटी सुरभि भी उसी स्कूल में पढ़ती है। उसने मंगलवार को घर आकर बताया कि पापा आपको और दीपांशु को स्कूल में बुलवाया है। इसके बाद खाना खाकर सभी सो गए। सुबह दीपांशु फांसी पर लटका मिला।