Betul Ki Taza Khabar:(बैतूल)। संत रामपाल महाराज के सतलोक आश्रम उड़दन में तीन दिवसीय भव्य समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में बैतूल जिले सहित देश प्रदेश के लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि यह समागम संत गरीबदास महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस समागम में विशाल आध्यात्मिक सत्संग के अलावा विशाल भंडारा, अमर ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ, दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
3 मार्च को इस समागम में 51 जोड़ो का विवाह बिना दान, दहेज के सादगी पूर्ण तरीके से मात्र 17 मिनिट में संपन्न हुआ और साथ ही 266 श्रद्धालुओ ने रक्तदान देकर जनसेवा भी की। यह कार्यक्रम जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के नशामुक्त, दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत हो रहा है जिसमें प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहे है और प्रसाद के रूप में शुद्ध देशी घी से बना भंडारा सब्जी, पूड़ी, दाल चावल व बूंदी प्रसादी ग्रहण कर रहे है। सबसे खास बात यह है कि इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने के बाद भी किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है बिल्कुल शांतिपूर्ण समागम चल रहा है। हजारों की संख्या में व्हीकल आ रहे है जिसके लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है
व्यवस्था संभालने में जुटे 10 हजार सेवादार
इस भव्य आयोजन के चलते सतलोक आश्रम में कही भी जगह नहीं बची हुई है। चारो तरफ गुरुभक्ति में मस्त संगत ही नजर आ रही है। भंडारे के लिए ऐसी व्यवस्था है कि एक बार में 20-25 हजार लोग एक साथ भंडारा प्राप्त कर रहे है और ये सिलसिला बिना रुके लगातार चल रहा है। संगत के बैठने का पांडाल भी खचाखच भरा हुआ था।
श्रद्धालुओं के अनुसार गरीबदास महाराज द्वारा रचित अमरवाणी के अखंड पाठ की वाणिया आत्मा को शांति प्रदान कर रही है,आश्रम में संत रामपाल महाराज का सिंहासन पर स्थित स्वरूप ऐसा लगता है मानो संत जी स्वयं वहा विराजमान हो। समागम में लाखो की संख्या में लोग आ रहे है और जा रहे है जिनकी व्यवस्था के लिए 10 हजार सेवादार लगातार सेवा में लगे हुए है। इस विशाल समागम में संत रामपाल महाराज के अनुयायियों सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर भंडारा प्राप्त किया।