लोकल समाचार

Betul Crime : थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार

Betul Crime: Accused of murder arrested by Sanikheda police station.

Join WhatsApp group

Betul Crime : मुलताई। पुलिस थाना सांईखेड़ा के थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर एवं पुलिसकर्मियों द्वारा एक प्रकरण में हत्या करने वाले आरोपियों को ग्राम जावरा से गिरफ्तार किया गया है। उनके द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि “दिनांक 05 अप्रैल 2024 को थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जावरा मे खेत मे एक व्यक्ति संदेहास्पद अवस्था में पड़ा हुआ है।

सूचना की तस्दीक पर ग्राम जावरा में किशोरी उर्फ तोळ्या के खेत मे मन्सु पिता तुकाराम उइके उम्र 48 साल निवासी ग्राम जावरा का शव पड़ा हुआ मिला। उसके शरीर पर आयी चोटो से पृथम दृष्टया मामला मारपीट से हत्या कर देने का पाया जाने से एवं मौके पर ही उपस्थित मृतक की लडकी निकिता पिता मन्सु उइके उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जावरा ने बताया की मेरे पिता मंसु का खेत में बनी झोपड़ी हटाने को लेकर बड़े पिताजी किशोरी उर्फ तोब्या उइके, बड़ी मां सुमन उइके एवं चचेरे भाई मुकेश उइके से वाद विवाद हुआ था।

Betul Crime : थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार

Betul Crime : थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा हत्या के आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार

आरोपीगण द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर मन्सु उइके की हत्या कर देना बताया था। जो फरियादी निकिता उईके की रिपोर्ट पर आरोपियो किशोरी उर्फ तोब्या उइके, सुमन उइके, मुकेश उइके तीनो निवासी ग्राम जावरा के विरुद्ध अप.क्र. 121/24 धारा 302,201,34 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उपरोक्त आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार थे। जिनकी अतिशीघ्र तलाश पतारसी कर गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रो में आरोपियों कि तलाश की जा रही थी। तभी सूचना प्राप्त हुई की आरोपीगण अपने निवास ग्राम जावरा आए हुए है।

थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वार त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपीगणो को उनके निवास स्थान ग्राम जावरा से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी साईखेडा निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उनि. पूनमचन्द्र साहू, प्रआर. 529 दिलीप झरबड़े, प्रआर. 47 राजकुमार धुर्वे, प्रआर.25 विनय जायसवाल, आर. 603 विनोद साहू, आर. 410 अविनेश एवं प्रआर. चालक 282 रविन्द्र नागले, सै. 284 चंद्रभान सोनारे की सराहनीय भूमिका रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker