लोकल समाचार

Betul Samachar : पाढर इलाके में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान

Betul Samachar: Crops were damaged due to rain and hailstorm in Padhar area.

Join WhatsApp group

Betul Samachar : पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आए बदलाव के बाद आज जिले के पाढर इलाके में तेज बारिश और ओला वृष्टि हुई। इससे मौसम बरसाती हो गया है। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।

आज (सोमवार) शाम करीब पांच बजे पाढर के नीमपानी इलाके में बादल जमकर बरसे। ओलों के साथ शुरू हुई तेज बारिश से कुछ हीं देर में मौसम तरबतर हो गया। यहां अपरान्ह चार बजे से ही मौसम करवट ले रहा था। जिसके बाद आसमान पर बादल छाने लगे। करीब 5 बजे अचानक कंचो के आकार के ओले बरसना शुरू हो गए। जिसके बाद तेज मूसलाधार बारिश हुई। इसका असर पाढर में भी देखा गया। जबकि बरेठा इलाके में भी बारिश हुई। आगे शाहपुर में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है।

Betul Samachar : पाढर इलाके में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान

मध्यप्रदेश में फिर ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक अगले चार दिन 11 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होती रहेगी। अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी है। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली की गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी आ रही है।

भोपाल, सीहोर कटनी में ओलावृष्टि का अनुमान मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भोपाल, सीहोर, बैतूल, रायसेन के सांची और भीमबेटका, सागर, दमोह, दमोह, मंडला, सिवनी, कटनी, मैहर और सीधी में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि होने का भी अनुमान जताया है। यहां 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। सिंगरौली, उमरिया और नर्मदापुरम में शाम के समय बारिश हो सकती है।

बारिश से फसलों को नुकसान

इधर, पाढर इलाके में बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। यहां खेतों में कटी पड़ी गेंहू की फसल गीली हो गई है। जबकि खेत में लगी फसल के दाने बिखर गए हैं। बारिश का पानी लगने से इसके काले पड़ने की अभी आशंका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker