Betul Crime News: जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के परिजनों से ऑपरेशन के लिए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। रिश्वत लेने का यह आरोप आपरेशन करने वाले सर्जिकल स्पेशलिस्ट पर लगा है। खास बात यह है की रिश्वत देने वाले मरीज के परिजन ने रुपए देते हुए इसका वीडियो बनाया और इसे वायरल भी कर दिया। उसने इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की है। बैतूल के मासोद इलाके में रहने वाले अर्जुन की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी को पेट में ट्यूमर हो गया था। जिससे वह दो साल से परेशान थी।
अर्जुन ने तीन दिन पहले लक्ष्मी को ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उसके पेट में बन गए गोले को ऑपरेट कर बाहर निकालना था। पीड़ित अर्जुन के मुताबिक पत्नी को भर्ती करने के बाद उसे एक दिन तो देखा ही नहीं गया। उसके बाद डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने उसे उनके घर पर बुलाया और ऑपरेशन के लिए पांच हजार रूपए की मांग की। उनके पास डॉक्टर को देने के लिए रुपए नहीं थे। ऐसे में उसने दोस्तों और रिश्तेदारों से रुपए उधार लिए। इसमें भी वह सिर्फ 1700 रु ही इकट्ठा कर पाया।
आज (सोमवार) दोपहर उन्हें फिर डॉक्टर धाकड़ ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर के अंदर ऑपरेशन थियेटर में बुलाया। वह थियेटर के पास पहुंचा तो डॉक्टर ने उसे थियेटर के पास एक कमरे में बुलाया जहां उसने डॉक्टर धाकड़ को 1700 रुपए की रिश्वत दी। इस समय उसकी डॉक्टर को बचे तीन सौ रुपए बाद में देने की बात भी हुई। यह रकम देने के बाद ही उसकी पत्नी का आपरेशन किया गया।
Betul Crime News: ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने ली रिश्वत, पीड़ित ने की कलेक्टर से शिकायत, दिए जांच के निर्देश
पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत की
इस मामले में अर्जुन ने दोपहर में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को मौखिक शिकायत करते हुए रिश्वत देने के दौरान बनाया गया वीडियो भी दिखाया। जिस पर कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सीएस डॉक्टर अशोक बारंगा को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डॉक्टर बारंगा ने बताया कि उन्हें कलेक्टर और सीएमएचओ से इस मामले में कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति का हुलिया और आवाज डॉक्टर धाकड़ से ही मिलती है। उन्होंने बताया की धाकड़ के खिलाफ पहले भी चार शिकायते दर्ज हैं। जिस पर कमिश्नर के निर्देश पर जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।