Crime News: बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी के बीईओ कार्यालय में 26 लाख रुपए के गबन मामले में कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। जबकि एक अन्य के निलंबन की अनुशंसा की है।
बता दें कि ट्राइबल विभाग के तहत बीईओ कार्यालय घोड़ाडोंगरी में साल 2018-19 से 2023-24 के बीच फर्जी तरीके से 26 लाख 20 हजार 178 रूपए की राशि तीन कर्मचारियों ने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दी थी। शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच टीम बनाई थी। जांच के आधार पर कार्रवाई की गई है।
Crime News: कर्मचारी कर रहे थे 26 लाख का घोटाला, कलेक्टर ने दो को किया सस्पेंड
जिन्हें निलंबित किया गया उनमें सहायक ग्रेड 3 राकेश बेडरे, प्रायमरी टीचर राजेश मननासे शामिल हैं। वहीं, उच्चतर माध्यमिक शाला धनगांव जिला छिंदवाड़ा के प्राचार्य रमेश गाजरे को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है। रमेश गबन के समय घोड़ाडोंगरी में पदस्थ थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।