लोकल समाचार

Betul News: दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं से आत्मीयता से मिली एसडीएम

Betul News: SDM cordially met disabled and elderly voters

Join WhatsApp group

Betul News: निर्वाचन आयोग की ओर से शत प्रतिशत मतदान संभव हो सके ऐसे प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले और 40% से अधिक दिव्यांग जो अनुपस्थित मतदाता के रूप में मतदान करने मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच सकते थे, उनके लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

सोमवार को मुलताई नगर में दिव्यांग और 85 प्लस मतदाताओं के घर एसडीएम तृप्ति पटैरया, तहसीलदार अनामिका सिंह, प्रभात पट्टन तहसलीदार डॉली रैकवार, नायब तहसीलदार भगवान दास कुमरे, राजेश दुबे, पटवारी शोहबत धुर्वे एवम् नगर पालीका के कर्मचारी पहुंचे।

उनके द्वारा घर जाकर मतदान के लिए आमंत्रित किया गया। एसडीएम ने इन्हे तिलक लगाकर गमछा भेंट कर मतदान करने का आग्रह किया। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव में यह सुविधा पहली बार शुरू की गई थी। उस समय 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो के लिए यह सुविधा थी। इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Betul News: दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं से आत्मीयता से मिली एसडीएम

Betul News: दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं से आत्मीयता से मिली एसडीएम

इन लोगो के घर पहुंचकर किया सम्मान और मतदान के लिए दिया आमंत्रण

सोमवार मुलताई नगर के विभिन्न वार्डों में अधिकारियों ने पहुंचकर मंजा बाई शेषराव लोखंडे, कमला अर्जुन, उल्लास बाबूराव, चैती शंकर, सुशीला पंजाब राव, हरिशंकर मुंगालाल मिश्रा, संतोष बसंत राम सोनी एवं सदाशिव बुझाड़े को सम्मानित कर मतदान के लिए आमंत्रित किया।

12 डी फार्म भरने वाले को उपलब्ध करवाई जाएगी होम वोटिंग सुविधा

एसडीएम तृप्ति पटैरया ने बताया की चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि मुलताई क्षेत्र में ऐसे कुल 1734 मतदाता है, उन्हें बीएलओ द्वारा 12 डी फार्म उपलब्ध कराएं गए है। जिसके तहत उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker