Betul Accident News: बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक बाइक सवार दंपती को ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई है। जबकि उसका पति घायल हो गया है। मृतिका सगाई कार्यक्रम में शामिल होने पति के साथ सुखतवा की ओर जा रही थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सातलदेही निवासी प्रमोद (34) अपनी पत्नी राम प्यारी के साथ बाइक से सुखतवा के पास जाम गांव में सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। यहां उसकी ससुराल है। यह दंपत्ति जैसे ही धपाड़ा जोड़ से हाई वे पर पहुंचे। बैतूल की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
Betul Accident News: सगाई में जाते समय ट्रक की टक्कर से पत्नी की मौत, पति गंभीर
इस हादसे में राम प्यारी और प्रमोद नीचे गिर पड़े। राम प्यारी को टक्कर की वजह से ज्यादा चोट आने पर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रमोद के चेहरे पर चोट आई है। उसे 108 एम्बुलेंस से शाहपुर में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे बैतूल रेफर कर दिया गया है।
जबकि मृतिका के शव को पीएम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया है। मृतिका के दो बच्चे है। जिनमें बड़ी बालिका 8 साल की है। घटना के बाद भौरा चौकी पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
- यह भी पढ़ें : Accident News: उबलती दलिया में गिरा मासूम, बुरी तरह झुलसा
- यह भी पढ़ें : Betul News: बैतूल-इंदौर हाईवे पर चक्काजाम, तीन लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ओवरब्रिज बनाने की मांग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।