skip to content

Betul News: बैतूल-इंदौर हाईवे पर चक्काजाम, तीन लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ओवरब्रिज बनाने की मांग

By Ankit

Published on:

Betul News: बैतूल-इंदौर हाईवे पर चक्काजाम, तीन लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ओवरब्रिज बनाने की मांग

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल-इंदौर हाईवे पर गुरुवार रात हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आज शव वाहन रोककर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे बाद कलेक्टर के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी तब कहीं जाकर चक्काजाम खत्म हुआ। ग्रामीण हाईवे से गांव में जाने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज और ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे। हादसे में मृत तीन ग्रामीणों का शव पीएम के बाद जिला अस्पताल से गांव ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने हाईवे पर ही रोक लिया था।

ग्रामीणों का कहना था कि धनोरा गांव से आने वाली सड़क सीधे हाईवे से कनेक्ट कर दी गई है। इससे कोई भी वाहन सीधे हाईवे पर पहुंच जाता है और हाईवे से आने वाले तेज रफ्तार वाहनों से टक्कर हो जाती है। इस कनेक्टिंग सड़क की जगह ओवरब्रिज बनाया जाए और सड़क पर ब्रेकर हो ताकि वाहनों की गति धीमी की जा सके। कलेक्टर ने ग्रामीणों को भरोसा जताया है कि वे एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर इस स्पॉट पर किए जाने वाले सुधारों पर चर्चा कर इस जल्द ठीक करवाएंगे।

बता दें कि गुरुवार रात बैतूल से चार किमी दूर धनोरा गांव के पास गुरुवार देर रात थावड़ी गांव निवासी पवन धुर्वे, अरविंद उइके और अजय धुर्वे का डीजे वाहन पलट गया था। बोरगांव से पिकअप में डीजे लेकर गांव थावड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान दनोरा गांव के पास पिकअप चला रहे अजय को झपकी लग गई और वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

पिकअप पलटने से पवन और अरविंद डीजे के नीचे दब गए थे। घायलों का रेस्क्यू करने स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। जिन्हें हाईवे से गुजर रही एक टवेरा जीप ने कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की स्पॉट पर मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, छह घायलों का उपचार चल रहा है।

Betul News: बैतूल-इंदौर हाईवे पर चक्काजाम, तीन लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ओवरब्रिज बनाने की मांग

Betul News: बैतूल-इंदौर हाईवे पर चक्काजाम, तीन लोगों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ओवरब्रिज बनाने की मांग

इन्होंने गंवाई जान

हादसे में स्पॉट पर बाबा राव सोनारे (50) और पंकज मासोदकर (35) की मौत हो गई। जबकि शिवप्रसाद सरले ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में एक अन्य गंभीर घायल सुमित सरले को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है। वहीं, बाकी 6 घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। हादसे के बाद टवेरा चालक फरार हो गया। ​​​​​​ टवेरा जब्त कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment