skip to content

Accident News: उबलती दलिया में गिरा मासूम, बुरी तरह झुलसा

Published on:

Accident News: उबलती दलिया में गिरा मासूम, बुरी तरह झुलसा

Join WhatsApp group

Accident News: चूल्हे पर उबलती दलिया के बरतन पर गिरा एक दो साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया। उसका चेहरा इस हादसे में सबसे ज्यादा जल गया है। हालत नाजुक होने के चलते उसे बैतूल से भोपाल रेफर किया गया है। घटना आमला क्षेत्र के खारी की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायण पिता शिव दयाल परते (2) निवासी ग्राम खारी तहसील आमला बुधवार रात 8 बजे के आसपास घर में खेल रहा था। खेलते हुए यह बालक रसोई में पहुंच गया। जहां चूल्हे पर बर्तन में गर्म दलिया रखा हुआ था।

तभी बालक खेलते खेलते चूल्हे तक पहुंच गया और गर्म दलिए से भरा बर्तन बालक ने अपने शरीर पर पलटा लिया। जिसमें बालक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। जिस समय बालक ने बर्तन पलटाया मौके पर कोई नहीं था। उसके चीखने की आवाज सुनकर मां सुशीला ने उसे उठाया।

Accident News: उबलती दलिया में गिरा मासूम, बुरी तरह झुलसा

Accident News: उबलती दलिया में गिरा मासूम, बुरी तरह झुलसा

बालक को देर रात आमला सामुदायिक हेल्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बालक को रात में ही 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया। यहां बालक का इलाज किया जा रहा था।

हालांकि, बालक की हालत नाजुक बनी रहने और उसमे सुधार न होने के कारण उसे गुरुवार जिला अस्पताल बैतूल से भोपाल रेफर कर दिया गया है। जहां पर बालक के आगे का उपचार किया जाएगा। फिलहाल बालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।