Betul News:(भैंसदेही)। शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य जितेन्द्र दवंडे के मार्गदर्शन में प्रतिभूति बाजार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पगडंडी एजुसोस के सिसोर्स पार्टनर जीतेन्द्र धुंडे द्वारा प्रतिभूति बाजार संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला में बचत एवं निवेश, रूल 72, म्यूच्यूअल फण्ड, एसआईपी, जन धन योजनाओं डिजिटल बैंकिंग, भीम ऐप और डीमेट अकाउंट के संबंध में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। इसके अलावा कार्यशाला में प्रतिभूति बाजार में करियर के अवसरों के बारे में बताया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.जगेंद्र धोटे, सहा.प्रा. अर्थशास्त्र कमल डुडवे, अनिल कुमार मोहबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
- Also Read:
- Also Read: Betul Samachar: घर-घर जाकर दिया शिक्षा का संदेश, सर्वे कर अभिभावकों को किया प्रेरित
- Also Read: Betul News Today: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत जुवाड़ी में 377 वर-वधू विवाह बंधन में बंधे