skip to content

Betul Accident News: आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत, आज राजकीय सम्‍मान के साथ किया जा रहा अंतिम संस्‍कार

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: सेना के जवान तरूण कुमार आठनेरे सड़क हादसे में गंभीर घायल होने के बाद तीन दिन से हॉस्पीटल में भर्ती थे। उनका गुरुवार को भोपाल में निधन हो गया। आज राजकीय सम्मान के साथ उनका पटट्न में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार सहित विधायक सुखदेव पांसे और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। प्रभातपट्टन के अलावा आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया।

बताया जा रहा है कि हैदराबाद में पदस्थ सेना के जवान तरूण कुमार आठनेरे कुछ दिन पहले घर प्रभातपट्टन आए थे। सोमवार 1 मई को किसी काम से भोपाल गए थे। सोमवार की ही रात कटारा हिल्स में उनकी बाइक स्लिप हो गई और सिर जमीन से टकरा गया। उनका तीन दिन से गंभीर हालत में एम्स हास्पिटल में इलाज चल रहा था। उनके सिर में खून जमा हो गया था, जिससे गुरुवार की रात उनकी मौत हो गई। कल शाम भोपाल से उनकी पार्थिव देह गृह ग्राम पहुंची।

डेढ़ साल बाद होना था रिटायरमेंट

जवान तरूण कुमार आठनेरे के चाचा डॉ. सुभाष आठनेरे ने बताया कि उनकी उम्र 34 साल थी और सेना में नौकरी करते हुए 15 साल हो गए थे। डेढ़ साल बाद उनका रिटायरमेंट होना था। 7 माह पहले ही जम्मू कश्मीर से उनका तबादला हैदराबाद हुआ था। उनकी 4 साल की एक बेटी है। उनके निधन पर पूरे प्रभातपट्टन में मातम छाया हुआ है।

Leave a Comment