skip to content

Betul Accident News: ट्रक से टकराई बारातियों से भरी कार, 1 की मौत, दूल्हा-दुल्हन घायल, वर्धा से इटारसी लौट रही थी बारात

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: महाराष्ट्र के वर्धा से लौट रही बारातियों से भरी कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि चार बाराती घायल हो गए। घायलों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल है। सभी इटारसी के रहने वाले हैं। इटारसी से 2 मई को बारात महाराष्ट्र के वर्धा गई थी। मंगलवार रात यह बारात वर्धा से लौट रही थी। बैतूल में ससुंदरा बेरियर के पास नेशनल हाइवे पर बारातियों से भरी महिंद्रा एक्सयूवी सामने सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे दूल्हे और दुल्हन समेत चार बाराती घायल हो गए।जबकि दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई। सभी इटारसी के ग्वाल बाबा भगतसिंह नगर के रहने वाले हैं।

हादसे में दूल्हे सोएब को चेहरे और हाथ में चोट आई है। उसका पैर फैक्चर हो गया। जबकि दुल्हन राइना के चेहरे पर भी चोट आई है। दूल्हे की मां परवीन असलम भी इस हादसे में घायल हुई है। जिन्हें सिर पर चोट लगी है। जबकि कार का चालक दीपेश घायल हुआ है। हादसे में आसिफ बैग की मौत हो गई है।

घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दूल्हे का इलाज चल रहा है।जबकि दुल्हन राइना, दीपेश और परवीन ने छुट्टी ले ली है। साईखेड़ा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मृतक का पीएम फिलहाल नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है।

Leave a Comment