skip to content

Betul Samachar: सुबह माॅर्निंग वाक पर गई महिला कि पानी में डूूबने से मौत, नाले में मिला शव

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

source “social media”

Betul Samachar: थाना साईखेड़ा के ग्राम दतोरा में एक 85 वर्षीय महिला की नाले में गिरने से मौत हो गई है। भारी बारिश के बाद नाले में पानी भरा गया था एवं महिला सुबह नाले की ओर गई थी। नाले में भरे पानी में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गई।

दतोरा निवासी मीना पति आनंदरराव (85) रोज सुबह घूमने के लिए जाती थी। आज भी वह घूमने गई थी, काफी समय तक घर वापस नहीं आई। जब परिजनों ने जाकर देखा तो मीना बाई का शव गांव के नाले में पड़ा हुआ मिला। तेज बारिश होने के बाद नाला पानी से लबालब भर गया था, पैर फिसल जाने के कारण मीना बाई नाले में गिर गई। डूबने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है।

Leave a Comment