Betul Accident News: मुलताई। बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर ग्राम नगरकोट के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार कर रौंद दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि ग्राम नगरकोट निवासी दशरथ धोटे गिट्टी क्रेशर पर काम के लिए जा रहा था। कि तभी अचानक कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी।
जिससे उसकी बाइक दूर जा कर फीका गई। वही वह उस कंटेनर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना होने के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई थी। जिसमे से किसी ने 108 एम्बुलेंस पर फोन कर चार लोगों के घायल होने की सूचना दी।
Betul Accident News: मुलताई बैतूल रोड पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत
लेकिन मौके पर पहुंचकर पता चाला कि एक व्यक्ति ही घायल हुआ है, जिसकी मौत हो चुकी है। जिसे एनएचएआई एंबुलेंस द्वारा मुलताई नगर की सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु रखवा दिया गया था। आज उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
- यह भी पढ़ें : Sas-Damad ki Shadi | जब दामाद से ही प्यार कर बैठी तो सुसर ने पूरे गांव के सामने करा दी शादी, देखें वीडियो
- यह भी पढ़ें : New Swift 2024: युवाओं का दिल धड़काने आ रही नई स्विफ्ट, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, मात्र इतने से करें बुकिंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।