skip to content

Betul News: ग्राम हिवरखेड़ में जहरीला कोबरा सांप दिखाई देने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू करने के लिए जेसीबी बुलाकर करवाई गई खुदाई

By Ankit

Published on:

Betul News: ग्राम हिवरखेड़ में जहरीला कोबरा सांप दिखाई देने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू करने के लिए जेसीबी बुलाकर करवाई गई खुदाई

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: ग्राम हिवरखेड़ में अचानक से एक सांप दिखाई देने से ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। सांप दिखाई देने पर तत्काल ही सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को इसकी सूचना देकर उन्हें मौके पर बुलाया गया। ग्रामीण विजय सोनारे ने बताया कि उनके गांव में एक बुजुर्ग को सांप दिखाई दिया था।

Betul News: ग्राम हिवरखेड़ में जहरीला कोबरा सांप दिखाई देने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू करने के लिए जेसीबी बुलाकर करवाई गई खुदाई

जिससे सभी लोगों में हड़कंप मच गया था। सांप लकड़ियों के नीचे जाकर छुप गया था। लकड़ियों को हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई गई और लकड़ियां हटवा कर वहां पर खुदाई करने के बाद सांप दिखाई दिया। जिसका सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

सांप का रेस्क्यू किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और सांप के डर से उन्हें मुक्ति मिली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment