Betul Samachar:(बैतूल)। सदर में रमसा द्वारा कक्षा-6वीं से 8वीं तक संचालित 100 सीटर कन्या छात्रावास का गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी अनिल सिंह कुशवाह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में छात्रावास अधीक्षिका एवं सहायक वार्डन उपस्थित मिलीं, छात्रावास में 100 बच्चियों में से 95 बच्चियां उपस्थित मिलीं। 5 बच्चियां आधार सत्यापन कराने हेतु आधार केंद्र गई हुई थी। डीईओ श्री कुशवाह ने बच्चियों से प़ढ़ाई की रूटीन के बारे में पूछा एवं पढ़ाई करने का टाइम टेबल बनाने की बात कही।
अधीक्षिका एवं सहायक वार्डन को निर्देश देते हुए भविष्य में बच्चियों में गोल निर्धारण करवाने, इंस्पायर अवार्ड के लिएं बच्चियों का पंजीयन करवाने, राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स में कक्षा-8वीं की बच्चियों की तैयारी करवाने और 100 प्रतिशत आगामी परीक्षा में सम्मिलित करवाने के निर्देश दिए। व्हालीवाल, फुटबॉल सभी खेल के प्रति उत्साहित करने और नेशनल लेवल तक बच्चियों को मौका दिलवाने के निर्देश दिए।
कुछ बच्चियों ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि हमें भविष्य में टीचर बनना हैं, डीईओं कुशवाह ने बच्चियों से पूछा कि प्राथमिक शाला का शिक्षक बनना हैं या माध्यमिक शाला का शिक्षक,कालेजों का शिक्षक,या डाक्टरी का शिक्षक बनने की बात पूछी गई एवं आगामी समय में उसी क्षेत्र की पढ़ाई करने की सीख दी गई। बच्चियों से सुबह शाम का भोजन, नाश्ता की बात पूछी गई, सभी बच्चियों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने की बात कहीं गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रावास का स्टाक पंजी का मिलान कर चैक करने के निर्देश सीएसी मनोज आर्य को दिए स्टाक पंजी एवं स्टाक में समानता मिलीं एवं समस्त सामग्री का सही सही संधारण करने के निर्देश दिएं।
छात्रावास में साफ़ सफाई एवं सुव्यवस्थित मिलने पर अधीक्षिका प्रीति फाटे की तारीफ की। कक्षा-8वीं की बच्चियों ने डीईओं से 100 सीटर छात्रावास को 125 सीटर करने और 9वीं तक इसे उन्नयन करने का आग्रह किया। डीईओं श्री कुशवाह ने सभी बच्चियों को आश्वस्त किया कि आगामी समय में जरूर करवाएंगे।