Train Accident News: बैतूल के शाहपुर के पास ढोढरा मोहर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर दो महिलाएं मालगाड़ी की चपेट में आ गईं। हादसे में वृद्धा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया है।
महिलाएं ढोढरा मोहर रेलवे स्टेशन के पास एमटी कोचिंग ट्रेन से टकरा गईं। दोनों को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। यहां घायलों में से एक वृद्धा की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आरपीएफ बैतूल के प्रभारी राजेश बनकर ने बताया कि ढोढरामोहर रेलवे स्टेशन के स्टार्ट सिग्नल के पास महिलाएं ग्रीन सिग्नल होने के बावजूद पटरी पार कर रही थीं, तभी एमटी कोच ट्रेन आ गई। ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन भी रोकने का प्रयास किया। जब तक ट्रेन रुकती दोनों महिलाएं इंजन से टकरा कर दूर जा गिरीं। घटना की सूचना ट्रेन पायलट ने तुरंत रेलवे स्टेशन और कंट्रोल को दी। दोनों महिलाओं की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। आरपीएफ पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Train Accident News: ट्रेन से टकराने से एक महिला की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल
- यह भी पढ़ें : Desi Jugaad Viral Video: होली का पक्के से पक्का रंग छुड़ाएं सिर्फ 2 मिनट में! लड़के के देसी जुगाड़ ने पब्लिक को चौंका दिया
आरपीएफ प्रभारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के प्रभारी राजेश बनकर तुरंत स्टाफ के साथ शाहपुर के लिए रवाना हुए। वे जब तक शाहपुर पहुंचते महिलाओं को रेस्क्यू कर शाहपुर अस्पताल लाया जा चुका था। यहां पहुंचे आरपीएफ इंचार्ज ने खुद महिलाओं की चिकित्सा में हॉस्पिटल स्टाफ का हाथ बंटाया और महिलाओं की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रैफर करवाया।
बनकर ने बताया की घायलों में एक महिला 70 वर्षीय वृद्ध है जबकि दूसरी की आयु करीब 35 वर्ष है। दोनों मां बेटी लग रही थीं। बेहोशी की अवस्था में वह अपना नाम पता कुछ भी नहीं बता सकी है। अस्पष्ट रूप से एक ने अपना नाम तारा बताया है।
- यह भी पढ़ें : Moto G04 On Sale: 7,000 रुपए से भी कम में मिल रहा ये धांसू 5G फोन, ऑफर देख लगी लोगों की भीड़
- यह भी पढ़ें : न्यूनतम वेतन भूल जाइए… सरकार कर रही नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।