skip to content

Punjab News: पंजाबी सिंगर जैजी बी के नए गाने पर किसानो का फूटा ग़ुस्सा सिंगर के इस नए गाने ने विवाद खड़ा कर दिया है

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Punjab News: पंजाबी सिंगर जैजी बी के नए गाने पर किसानो का फूटा ग़ुस्सा सिंगर के इस नए गाने ने विवाद खड़ा कर दिया है, पंजाबी सिंगर जैजी बी के नए गाने पर विवाद खड़ा हो गया है. बरनाला में किसान संगठन भारती किसान यूनियन लाखोवाल ने गायक जैजी बी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. 10 मार्च को रिलीज होने वाले जैजी बी के गाने ‘मरक शौकीनां दी तू भी जानादी भेदे’ का किसान संगठनों ने विरोध किया है.

यह भी पढ़े: रतन राजपूत ने किया खुलासा कहा पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थी,

Punjab News
Punjab News

उन्होंने महिलाओं के लिए ‘भेड़’ शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इसे महिलाओं और पंजाबी संस्कृति का अपमान बताया. प्रदर्शनकारियों ने जैजी बी को कानूनी नोटिस भेजने की चेतावनी देते हुए महिला आयोग से भी शिकायत करने का दावा किया है. गाने का विवाद में घिरने का कारण महिलाओ के लिए उपयोग किये गए अपमान जनक शब्द हैं!

यह भी पढ़े: थ्रेसर में फंसे मजदूर की पेट फटकर निकल आई अंतड़ियां, भोपाल रेफर

Punjab News
Punjab News

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 8 मार्च को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया. इसके अलावा 10 मार्च को  सिंगर जैजी का एक गाना रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने महिलाओं के प्रति बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, जो बेहद निंदनीय है और हम इसके बिलकुल खिलाफ है. प्रदर्शनकारियों ने कहा पंजाबी बुद्धिजीवियों और संस्कृति प्रेमियों से अपील की कि उन्हें भी इस संबंध में आगे आना चाहिए और इस गाने पर आपत्ति जतानी चाहिए!

यह भी पढ़े: बहन अलाना के बेबी शावर में पहुंची अनन्या पांडे नजर आये और भी सेलिब्रिटी,

Punjab News
Punjab News

पंजाब के लोगों ने गायक जैजी बी का बहिष्कार करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि जैजी बी के इस गाने को बंद करने के लिए भारतीय किसान यूनियन लाखोवाल की ओर से कानूनी नोटिस भेजा जाएगा. ग़ुस्साये किसानो ने सिंगर पर अपना विरोध जताया है और उनका पुतला भी जलाया है और किसानो द्वारा सिंगर पर कार्यवाही का दबाव दिया जा रहा है!

यह भी पढ़े: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी थी टक्‍कर, 1 गंभीर रूप घायल

Punjab News
Punjab News

क्या है सिंगर का गाना: 

सिंगर जैजी बी का गाना ‘मदक शौकीनां दी तू वीं जाणदीं भेडे’.जो 10 मार्च को गाना रिलीज हुआ है. और रिलीज़ के बाद गाना चर्चा का विषय बन गया है और सिंगर पर बहुत लोगो ने आपत्ति जताई है किसानो ने पंजाब सरकार से इस गाने पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की भी मांग की!

Punjab News: पंजाबी सिंगर जैजी बी के नए गाने पर किसानो का फूटा ग़ुस्सा सिंगर के इस नए गाने ने विवाद खड़ा कर दिया है,

यह भी पढ़े: एलवीश यादव फेन्स के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़, होली के पहले हो सकती है जमानत,

Leave a Comment