लोकल समाचार

Betul Lok Sabha Chunav : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण

Betul Lok Sabha Chunav: District Election Officer inspected the voting material distribution site

Join WhatsApp group

Betul Lok Sabha Chunav : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जेएच कॉलेज स्थित मतदान सामग्री के वितरण स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद भी उपस्थित थे।

Betul Lok Sabha Chunav : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण

Betul Lok Sabha Chunav : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण के कारण जेएच कॉलेज मार्ग पर यातायात एवं दुकानें, बाजार प्रतिबंधित रहेगे। ट्रैफिक व्यवस्था में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है।

1. ताप्ती क्लब (टेनिस मोर्ट) चार पहिया वाहन पार्किंग:- सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाईल, सेक्टर पुलिस मोबाईल, मतदान दल एवं मतदान सामग्री वितरण में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों के वाहनों की पाकिज़्गं की व्यवस्था की गई है।

2. गायत्री शक्ति पीठ प्रांगण चार पहिया वाहन पार्किंग:- सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाईल, सेक्टर पुलिस मोबाईल, मतदान दल एवं मतदान सामग्री वितरण में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

3. जेएच कॉलेज सरकारी आवास प्रांगण दो पहिया वाहन पार्किंग: – सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाईल, सेक्टर पुलिस मोबाईल, मतदान दल एवं मतदान सामग्री वितरण में लगें अधिकारीयों/कर्मचारियां के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

डायवर्सन पॉइंट (Betul Lok Sabha Chunav)

हमलापुर चौक:- आमला, हमलापुर, खंडारा की ओर से आने वाले वाहन को कॉलेज चौक से होते हुए शहर के गंज क्षेत्र एवं कोठी बाजार क्षेत्र जाना चाहे वो वाहन परिवर्तित मार्ग हमलापुर चौक से खंजनपुर दादाजी धूनीवाले मंदिर मार्ग होत हुए जा सकेंगें।

गणेश चौक:- चक्कर रोड एवं रानीपुर रोड से गणेश चौक होकर गंज क्षेत्र जाने वाले वाहनों का परिवर्तित मार्ग साई मंदिर के सामने वाले रोड से लल्ली चौक होते हुए जा सकेंगें। हमलापुर, खंडारा, आमला की ओर जाने वाले वाहन खंजनपुर होते हुए जा सकेंगें।

गुप्ता मॉल गंज क्षेत्र बी.एस.एन.एल ऑफिस के सामने वाली रोड से होकर कोठी बाजार क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन परिवर्तित मार्ग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से रेनबसेरा चौक होते हुए जा सकेंगें।

अम्बेडकर चौक: गेंदा चौक एंव गंज क्षेत्र से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को अम्बेडकर चौक से जिला चिकित्सालय के सामने से मुल्ला पेट्रोल पम्प, लल्ली चौक, से होते हुए थाना चौक की आरे जा सकेंगें।

आभाश्री होटल के पास:- गंज क्षेत्र से बाबु चौक, आभाश्री होटल की ओर से होते हुए कॉलेज चौक होकर जाने वाले वाहन परिवर्तित मार्ग श्रीकृष्ण होटल के पास वाली सडक़ से होते हुए गुप्ता मॉल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की ओर से रेन बसेरा रोड की आरे से होते हुए जा सकेंगें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker