Betul Samachar : बैतूल के पास ग्राम जामठी में चूल्हे पर गर्म पानी करते समय एक 45 वर्षीय व्यक्ति गर्म पानी से बुरी तरह झुलस गया. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार दसरू शनिवार शाम 7 से 8 बजे के आसपास अपने घर पर चूल्हे पर पतीले में पानी गर्म कर रहा था और पानी गर्म होने के बाद चूल्हे से गर्म पानी के पतीले को उतारते समय अचानक गर्म पानी दसरू के ऊपर गिर गया जिसमें उसका पैर बुरी तरह झुलस गया. (Betul Samachar)
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दसरू घर में अकेला था जब वह जल गया तो उसने पहले खुद ही अपने पैर पर आलू काटकर लगाया. जिससे जलन कम हो सके. इसके बाद परिचित उसे गंभीर हालत में बाइक की सहायता से देर रात जिला अस्पताल (Betul Samachar) लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है. फिलहाल व्यक्ति को जिला अस्पताल बैतूल (Betul Samachar) में भर्ती कराया गया है.
- ये भी पढ़े : MP Police Promotion : मप्र में सीएम के आदेश के बाद 283 SI का प्रमोशन, टीआई बनाया, देखें सूची…
- ये भी पढ़े : MP Minister’s Department Distribute: मध्यप्रदेश में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की अधिकृत सूची जारी, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग..
Betul Samachar : सावंगी गांव में शनिवार दोपहर लकड़ी की सीढ़ी चढ़ते समय सीढ़ी टूटने से एक महिला नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सावंगी गांव में लकड़ी की सीढ़ी से छत पर चढ़ रही महिला सीढ़ी टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती (Betul Samachar) कराया गया. घटना शनिवार सुबह 11-12 बजे की है. 45 वर्षीय वंदना बारस्कर छत पर पापड़ बनाने के लिए लकड़ी की सीढ़ी चढ़ रही थी, लेकिन अचानक सीढ़ी टूटने से वंदना नीचे गिर गई. जिसमें महिला को सर और कमर में गंभीर चोट आई हैं.
घटना के बाद परिजन महिला को गंभीर हालत में पहले पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. (Betul Samachar)
- ये भी पढ़े : Happy New Year 2024 Wishes: नए साल पर दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं
- ये भी पढ़े : Smartphone Sale: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्कांउट, इतने सस्ते कि खरीदने को दौड़े ग्राहक
Join As On : |