skip to content

Betul Samachar : चूल्हे पर पानी गर्म करते समय झुलसा युवक, इधर हादसे में गंभीर महिला को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar : चूल्हे पर पानी गर्म करते समय झुलसा युवक, इधर हादसे में गंभीर महिला को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया
Source – Social Media

Betul Samachar : बैतूल के पास ग्राम जामठी में चूल्हे पर गर्म पानी करते समय एक 45 वर्षीय व्यक्ति गर्म पानी से बुरी तरह झुलस गया. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार दसरू शनिवार शाम 7 से 8 बजे के आसपास अपने घर पर चूल्हे पर पतीले में पानी गर्म कर रहा था और पानी गर्म होने के बाद चूल्हे से गर्म पानी के पतीले को उतारते समय अचानक गर्म पानी दसरू के ऊपर गिर गया जिसमें उसका पैर बुरी तरह झुलस गया. (Betul Samachar)

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दसरू घर में अकेला था जब वह जल गया तो उसने पहले खुद ही अपने पैर पर आलू काटकर लगाया. जिससे जलन कम हो सके. इसके बाद परिचित उसे गंभीर हालत में बाइक की सहायता से देर रात जिला अस्पताल (Betul Samachar) लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है. फिलहाल व्यक्ति को जिला अस्पताल बैतूल (Betul Samachar) में भर्ती कराया गया है.

Betul Samachar : चूल्हे पर पानी गर्म करते समय झुलसा युवक, इधर हादसे में गंभीर महिला को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया
Source – Social Media

Betul Samachar : सावंगी गांव में शनिवार दोपहर लकड़ी की सीढ़ी चढ़ते समय सीढ़ी टूटने से एक महिला नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सावंगी गांव में लकड़ी की सीढ़ी से छत पर चढ़ रही महिला सीढ़ी टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती (Betul Samachar) कराया गया. घटना शनिवार सुबह 11-12 बजे की है. 45 वर्षीय वंदना बारस्कर छत पर पापड़ बनाने के लिए लकड़ी की सीढ़ी चढ़ रही थी, लेकिन अचानक सीढ़ी टूटने से वंदना नीचे गिर गई. जिसमें महिला को सर और कमर में गंभीर चोट आई हैं.

घटना के बाद परिजन महिला को गंभीर हालत में पहले पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. (Betul Samachar)

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram