skip to content

Hanuman Janmotsav: : हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान डोल तक चलेगी निःशुल्क बस, विशाल भंडारा होगा

By Ankit

Published on:

Betul Samachar : हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान डोल तक चलेगी निःशुल्क बस, विशाल भंडारा होगा

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Hanuman Janmotsav: : चमत्कारी हनुमान डोल हनुमान मंदिर में 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर हवन पूजन के उपरांत प्रातः 10 बजे से भंडारा एवं महा प्रसादी होगी,जो देर शाम तक चलेगी। मंदिर समिति के सचिव अमरीश सोनू शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल ने श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था की है।

बस प्रातः दस बजे से देर शाम तक श्रद्धालुओं को कमानी गेट से हनुमान डोल तक लाएंगी और वापस ले जाएंगी। समिति उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गोठी और कोषाध्यक्ष राज सिंह पिंटू परिहार ने श्रद्धालुओं से विशाल भंडारा प्रसादी में परिवार सहित उपस्थित होने का आग्रह किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment