बैतूल। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ग्रीन टाइगर, दिलखुश और सहयोग संस्था के बैनर तले पौधारोपण अभियान चलाया गया। सहयोग संस्था अध्यक्ष विजय के. वर्मा, सचिव अक्षय गोठी ने बताया नेहरू युवा केंद्र के सहायक संचालक पद से सेवानिवृत्त शिवपाल सिंह राजपूत के सोना हिल स्थित फार्म हाउस पर लगभग 400 प्रजातियों के पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
पौधारोपण के दौरान दिलखुश ग्रुप के एडमिन वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम दीक्षित, वरिष्ठ आयकर सलाहकार समाजसेवी राजीव खंडेलवाल, अशोक पांडे, डॉ. रामकिशोर मालवीय, डॉ विजय पांडे, कृष्णा पांसे, श्रावण कोसे, सुखदेव पांसे, कमल बग्गा, राजेश जायसवाल, अक्षय गोठी, संदीप सूर्यवंशी, सोनल पाटिल, मोना पवार, पूजा अमझरे, पिंकी आर्य, ग्रीन टाइगर के सदस्य निखिल नगदे, भूपेंद्र मालवीय, प्रशांत सोनी, दीपक झरबड़े, दीपक नामदेव, संतोष डेहरिया, सुरेंद्र, नीलेश रघुवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे।