WHATSAPP GROUP |
TELEGRAM GROUP |
Betul News (बैतूल) विधानसभा चुनाव के मतों की गणना का कार्य जयवंती हाक्सर महाविद्यालय बैतूल में तीन दिसंबर को किया जाएगा. इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने जेएच कालेज मार्ग को नो व्हीकल जोन बना दिया है. मतगणना में लगे अधिकारी/कर्मचारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान भी तय कर दिए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिसंबर को सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्त होने तक जेएच कालेज (मतगणना स्थल) के दोनों ओर 100 मीटर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें. जेएच कालेज के सामने ताप्ती क्लब में जनप्रतिनिधि एवं पार्टी एजेंन्ट के वाहनो की पार्किंग होगी.
- ये भी पढ़ें : Trending GK Quiz : वह क्या चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं? दम है तो जवाब दो !
गायत्री मंदिर के सामने ग्राउण्ड पर मतगणना कार्य मे लगे अधिकारी/कर्मचारी के चार पहिया वाहनो की पार्किंग होगी. डीपीओ कार्याल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी के वाहनों की पार्किंग होगी. बाइक की पार्किंग जेएच कालेज के सामने बी.सी.एस.टी. कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के पास मतगणना ड्यूटी मे लगे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी , कर्मचारी के दो पहिया वाहनो की पार्किंग होगी. आडिटोरियम (पुलिस कंट्रोल रूम में चार पहिया वाहनों की पार्किंग की जाएगी.
इन मार्गों से होगा आवागमन – Betul News
जिन वाहन चालकों को कालेज चौक (Betul News) से हमलापुर की ओर एवं गणेश चौक तक सारनी रोड की ओर जाना है वे सुविधा की दृष्टि से आभाश्री होटल के सामने से गुप्ता माल के पास जोड़ होते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम होते हुए शिवाजी चौक, बस स्टैण्ड, लल्ली चौक होकर जा (Betul News) सकेंगे .
अम्बेडकर चौक से कन्ट्रोल रूम चौक होकर कालेज चौक होते हुए हमलापुर आमला की ओर जाने वाले वाहन शिवाजी चौक, बस स्टैण्ड, लल्ली चौक होकर जा सकेंगें. आमला, हमलापुर, कालापाठा एवं विकास नगर की ओर से कालेज कन्ट्रोल रूम चौक से होते हुए गेंदा चौक की ओर जाने वाले वाहन को परिवर्तित मार्ग गणेश चौक होते हुए न्यायालय चौक होते हुए जा सकेंगें.
- ये भी पढ़ें : CBSE Exam 2024: सीबीएसई ने एग्जाम में किया बड़ा बदलाव, अब 10वीं-12वीं में नहीं मिलेगी…
WHATSAPP GROUP |
TELEGRAM GROUP |