skip to content

Grishmkalin Special Train 2024: दिल्ली से एर्नाकुलम जाने वाली ग्रीष्मकालीन ट्रेन का बैतूल में स्टॉपेज,, यात्रियों को सफर करने में होगी सुविधा

By Ankit

Published on:

Grishmkalin Special Train 2024: दिल्ली से एर्नाकुलम जाने वाली ग्रीष्मकालीन ट्रेन आएगी बैतूल, यात्रियों को सफर करने में होगी सुविधा

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Grishmkalin Special Train 2024: बैतूल से दिल्ली और एर्नाकुलम के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को एक ग्रीष्मकालीन ट्रेन की सौगात मिलेगी। रेलवे ने 21- 22 अप्रैल से इसके संचालन का फैसला किया है। इस गाड़ी का बैतूल में भी स्टॉपेज दिया गया है। यह ट्रेन प्रति रविवार आएगी।

मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि एर्नाकुलम से नई दिल्ली एवं नई दिल्ली से एर्नाकुलम के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का बैतूल में स्टॉपेज होगा। ट्रेन क्रमांक 06071 एर्नाकुलम से नई दिल्ली यह ट्रेन 7 ट्रिप में चलेगी, बैतूल स्टेशन पर इसका आगमन 02:46 एवं प्रस्थान 2:48 होगा।

Grishmkalin Special Train 2024: दिल्ली से एर्नाकुलम जाने वाली ग्रीष्मकालीन ट्रेन का बैतूल में स्टॉपेज,, यात्रियों को सफर करने में होगी सुविधा

  • ट्रेन प्रति रविवार 21, 28 अप्रैल एवं 5, 12 ,19, 26 मई तथा 2 जून को आएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 06072 नई दिल्ली से एर्नाकुलम के लिए ट्रेन 7 ट्रिप में चलेगी।
  • यह ट्रेन बैतूल स्टेशन पर प्रति सोमवार 19:00 बजे आएगी एवं प्रस्थान 19:02 पर होगा।
  • यह ट्रेन 22 ,29 अप्रैल एवं 6, 13 ,20 एवं 27 मई तथा 6 जून को आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment